राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road repair: डूंगरपुर और सागवाड़ा शहरी क्षेत्र की सड़कों की होगी मरम्मत, 9 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत - budget approved

डूंगरपुर में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा (Chief Minister Budget Announcement) के तहत डूंगरपुर व सागवाडा शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत (Road repair) कराई जाएगी. इसके लिए 9 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत (budget approved) हो गया है.

Chief Minister Budget Announcemenू, Road repair
डूंगरपुर में सड़क मरम्मत

By

Published : Nov 24, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 2:35 PM IST

डूंगरपुर.जिले के डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर में बारिश के बाद टूटी सड़कों को मरम्मत (Road repair) करने का काम शीघ्र ही शुरू होगा. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा (Chief Minister Budget Announcement) 2021-22 के तहत जिले की दोनों निकायों में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए करीब 9 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत (budget approved) हुआ है.

नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि डूंगरपुर शहर में 29 सड़कों के लिए 4 करोड़ 87 लाख ओर सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 32 सड़कों की मरम्मत के लिए 4 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है. आयुक्त नरपत सिंह ने बताया कि डूंगरपुर शहर के भीतरी इलाकों में आगामी दिनों मैं पेयजल योजना और सीवरेज का काम होना है. इसलिए पुराने शहर की सड़कों की मरम्मत इस बजट से नहीं की जाएगी.

डूंगरपुर में सड़क मरम्मत

पढ़ें. Chief Minister Jan Awas Yojana: कमजोर आय वर्ग के परिवारों को मिलेगा आशियाना, जेडीए तैयार करवा रहा 1192 आवास

वही शहर के बाहरी इलाकों में 4.87 करोड़ की लागत से करीब 20 किलोमीटर की सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में भी 4 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है. आयुक्त ने बताया कि दोनों शहरों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वहीं दिसंबर माह के अंत तक कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 24, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details