राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: डीएसटी ने ढाबे से बरामद की अवैध अंग्रेजी शराब, एक गिरफ्तार

डूंगरपुर जिले में सोमवार को डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए एक ढाबे से अंग्रेजी शराब बरामद की है. डीएसटी टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि चितरी थाना क्षेत्र में ढाबे संचालित है, जहां अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाबे पर दबिश दी.

अवैध शराब, डूंगरपुर न्यूज, Dungarpur News, Illegal liquor
डीएसटी को मिली भारी मात्रा में अंग्रेजी शरा

By

Published : Jun 22, 2020, 9:45 PM IST

डूंगरपुर. जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के तहत जिला स्पेशल टीम ने एक ढाबे पर दबिश देते हुए अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से अवैध शराब तस्करी और शराब बेचने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लगातार पुलिस की ओर से लगाकार कार्रवाई जारी है. डीएसटी टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि चितरी थाना क्षेत्र में ढाबे संचालित है, जहां अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. इस पर डीएसटी के धर्मवीर सिंह राजावत, महावीर, मुकेश, सोहन, यशपाल और मानशंकर की टीम ने चितरी में चल रहे एक ढाबे पर दबिश दी. जिसके बाद मौके पर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

ढाबे से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

पढ़ेंःझुंझुनू: अवैध मादक पदार्थ बेचते एक तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद

इस पर डीएसटी टीम ने ढाबे से करीब चार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. जबकि ढाबा संचालक के पास शराब बेचने का कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए ढाबा संचालक महेंद्र को गिरफ्तार कर चितरी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ढाबे पर लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details