डूंगरपुर. देश और दुनिया में कोरोना की महामारी बढ़ती जा रही है. वहीं सरकार से लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग अब कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है, लेकिन इससे पहले चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों में जुटा है. इसके तहत शुक्रवार को डूंगरपुर जिले में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल ड्राई रन किया गया.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित पातेला पीएचसी और देवल अस्पताल में ट्रायल ड्राई रन किया गया, जिसमें 25-25 चिकित्साकर्मियों पर मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान टीकाकरण को लेकर प्रक्रिया और इसके बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. ट्रायल ड्राई रन के सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, आरसीएचओ डॉ. केएल पलात सहित कई अधिकारी व चिकित्साकर्मी मौजूद थे.