डूंगरपुर.नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम को जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला कलेक्टर आलोक रंजन, सीएमएचओ डॉ.महेंद्र परमार और पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने अस्पताल में मौजूद लोगों को दूध पिलाया.
इस दौरान लोगों से शराब और अन्य नशे का सेवन नहीं करने की नसीहत दी गई. साथ ही शराब की जगह दूध पीने से होने वाले फायदे बताकर जगरुकता का संदेश भी दिया गया. सीएमएचओ डॉ.परमार ने कहा कि आजकल युवा नए साल के जश्न में शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. तेज रफ्तार वाहन भी दौड़ाते है जिससे दुर्घटना होती है. इसलिए युवाओं को जागरूक करने के लिए दूध पिलाया गया.