धम्बोला थानाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार रात को भाभी शारदी रावत की तलवार से हमला के देवर रमण रावत ने हत्या के दी थी.इस मामले में आरोपी देवर रमण रावत को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी देवर रमण ने वर्ष 2005 में अपनी शादी के समय बड़े भाई कालू रावत के बैंक खाते से लोन लिया था .लोन को भरने के लिए भाभी शारदी बार-बार देवर से बोला करती थी.
भाभी को तलवार से मौत के घाट उतारने वाला देवर गिरफ्तार - muder
डूंगरपुर.भाभी आए दिन देवर को लोन चुकाने के लिए उसकी किश्ते भारने के लिए बोलता रहती थी. गुरुवार की रात लोन को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद देवर ने गुस्से में भाभी पर तलवार से हमला कर दिया. जिसके बाद के उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
भाभी को तलवार से मौत के घाट उतारने वाला देवर गिरफ्तार
गुरुवार रात को भाभी ने देवर को लोन चुकाने की बात को लेकर डाटा तो आक्रोशित होकर तलवार से हमला कर दिया.जिससे गले में तलवार लगने से भाभी की मौके पर ही मौत हो गई थी. बीच बचाव में आया शारदी के बेटे शैलेश पर भी तलवार से हमला किया था.जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आरोपी रमण से पूछताछ कर रही है.