डूंगरपुर. पंचायत पुनर्गठन को लेकर सियासी समीकरण शुरु हो गया है. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत की तरफ से गांव-गांव में बैठक की जा रही है. वहीं आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूंजपुर को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर रविवार रात को लेकर बैठक हुई. जिसमें पूंजपुर में सर्वसमाज सहित पूंजपुर क्षेत्र के अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.
बता दें कि बैठक में सभी सर्वसमाज ने एक स्वर में आवाज उठाई और कहा कि पूंजपुर सभी पंचायत का केंद्र बिंदु है, उसे पंचायत समिति का दर्जा मिलना ही चाहिए. बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने सुझाव भी दिया. सभी सर्वसमाज ने यह निर्णय लिया कि वे मंगलवार को उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे.