डूंगरपुर/भरतपुर रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा गांव में एक 14 साल की छात्रा का शव कुएं में मिला है. छात्रा गुरुवार को परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद छात्रा वापस घर नहीं पहुंची. इस पर परिवार के लोगो ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के ही दौरान माडा गांव में खेतो के बीच कुएं में एक शव दिखाई दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से छात्रा का शव निकालने के बाद डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है.
परीक्षा देने निकली थी छात्रा : रामसागड़ा थानाधिकारी मणिलाल ने बताया की पाटड़ी निवासी गटू कोटेड़ की बेटी माडा गांव में 9वीं कक्षा में पढ़ती है, उसकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. गुरुवार को पेपर होने से वह परीक्षा देने गई थी, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं आई. इस पर परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों ने उसकी सहेलियां, रिश्तेदार के यहां उसकी तलाश की. लेकिन छात्रा का कहीं कोई पता नहीं चला. परिवार के लोग शुक्रवार को भी उसकी तलाश में जुटे हुए थे, इस दौरान माडा गांव में खेतों के बीच बने कुएं में एक शव दिखाई दिया. शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए.