राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 47 कॉलेजों की क्रिकेट टीमें लेंगी हिस्सा

डूंगरपुर में मंगलवार को श्रीगोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. वहीं इस दौरान महिपाल सिंह ने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर आयोजक निदेशक डॉ शरद जोशी ने कहा कि प्रतियोगिता में डूंगरपुर, बांसवाडा और प्रतापगढ़ जिलों के 47 कॉलेजों की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही है और वह अपने मैचों के अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

47 कॉलेजों की क्रिकेट टीमें लेंगी हिस्सा, Cricket teams from 47 colleges will participate
अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

By

Published : Nov 26, 2019, 3:29 PM IST

डूंगरपुर.श्री गोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को हुआ. गुरुकुल कॉलेज डूंगरपुर के सानिध्य में आयोजित प्रतियोगिता में 47 कॉलेजों की क्रिकेट टीमें भाग ले रही है.

प्रतियोगिता का उदघाट्न जीजीटीयू के कुलपति डॉ. कैलाश सोडानी ने किया. कुलपति डॉ सोडानी ने प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही खेल भी जीवन का अहम हिस्सा है. हर विद्यार्थी को सभी खेल में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और उनमें अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देश-दुनिया मे इस क्षेत्र में नाम रोशन करने की भी अपील की है.

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिपाल सिंह ने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर आयोजक गुरुकुल कॉलेज के निदेशक डॉ शरद जोशी ने कहा कि प्रतियोगिता में डूंगरपुर, बांसवाडा और प्रतापगढ़ जिलों के 47 कॉलेजों की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही है और वह अपने मैचों के अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ेंः केन्द्र सरकार का बड़ा तोहफा : राजस्थान सरकार को 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति

इस अवसर पर कॉलेज की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसके बाद कुलपति डॉ. सोडानी ने ध्वजारोहण करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया. कुलपति ने मैदान में खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उनसे परिचय प्राप्त किया और फिर बेटिंग कर क्रिकेट मैच की शुरुआत की. इस अवसर पर कई कॉलेज के निदेशक, प्राचार्य और कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details