डूंगरपुर. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 21 लोगो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. यह पहला मामला है जब जिले में एक साथ इतने कोरोना मरीज सामने आए हैं. रिपोर्ट आते ही चिकित्सा विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया. मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें डूंगरपुर कोविड- 19 अस्पताल में भर्ती करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं चिकित्सा टीमें गांवों में पहुंच चुकी है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आये सभी 21 लोग शुक्रवार को मुम्बई से लौटे थे. मुंबई से कुल 400 से ज्यादा लोग लौटकर आये थे. इसके बाद उन्हें अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और उनके सैंपल लेकर जांच की गई थी. वहीं आज यानि शनिवार सुबह की रिपोर्ट में 21 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसमें सर्वाधिक मरीज आसपुर ब्लॉक के 17 मरीज हैं.