डूंगरपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम सबसे बड़ी चुनौती है. शहर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इसी के साथ होम आइसोलेट हुए लोगों के बारे में जानकारी लेते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. दौरे के दौरान अधिकारियों ने होम आईसोलेट व्यक्तियों से व्यवस्थाओं, दवाई की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कोविड-19 गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने के भी निर्देश प्रदान किए और किसी भी प्रकार की अस्वस्थता होने पर चिकित्सक से तत्काल संपर्क करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा और प्रभारी डॉ. विपिन मीणा से होम आइसोलेट लोगों के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी स्थिति का जायजा लिया. कलेक्टर ओला ने वार्ड में सैंपलिंग करने वाले डॉक्टर मनोहर सिंह राव और टीम से भी तथ्यात्मक जानकारी ली है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने भू-जल विभाग के सामने कंटेनमेंट जोन और श्रीनाथ पब्लिक स्कूल से लगे कंटेंटमेन जोन का निरीक्षण किया. उन्होंने श्रीनाथ स्कूल के पास कंटेंटमेन जोन होने के बावजूद दूसरे छोर पर बैरिकेटिंग नहीं होने पर तत्काल बैरिकेटिंग लगवाने के निर्देश दिए.