राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर कलेक्टर ने लिया कंटेनमेंट जोन का जायजा, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने जिले के अन्तर्गत विभिन्न कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने के भी निर्देश प्रदान किए. किसी भी प्रकार की अस्वस्थता होने पर चिकित्सक से तत्काल संपर्क करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर दौरा,  डूंगरपुर में कलेक्टर दौरा,  कंटेनमेंट जोन का जायजा,  कन्टेंटमेट जोन का दौरा,  Collector visited containment zone,  containment zone of dungarpur,  dungarpur containment zone,  dungarpur news,  डूंगरपुर न्यूज
कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

By

Published : Apr 10, 2021, 10:49 PM IST

डूंगरपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम सबसे बड़ी चुनौती है. शहर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इसी के साथ होम आइसोलेट हुए लोगों के बारे में जानकारी लेते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. दौरे के दौरान अधिकारियों ने होम आईसोलेट व्यक्तियों से व्यवस्थाओं, दवाई की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कोविड-19 गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने के भी निर्देश प्रदान किए और किसी भी प्रकार की अस्वस्थता होने पर चिकित्सक से तत्काल संपर्क करने के निर्देश दिए.

कंटेनमेंट जोन में फ्लैग मार्च

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा और प्रभारी डॉ. विपिन मीणा से होम आइसोलेट लोगों के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी स्थिति का जायजा लिया. कलेक्टर ओला ने वार्ड में सैंपलिंग करने वाले डॉक्टर मनोहर सिंह राव और टीम से भी तथ्यात्मक जानकारी ली है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने भू-जल विभाग के सामने कंटेनमेंट जोन और श्रीनाथ पब्लिक स्कूल से लगे कंटेंटमेन जोन का निरीक्षण किया. उन्होंने श्रीनाथ स्कूल के पास कंटेंटमेन जोन होने के बावजूद दूसरे छोर पर बैरिकेटिंग नहीं होने पर तत्काल बैरिकेटिंग लगवाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें -डूंगरपुर में कोरोना ने पसारे पैर, प्रशासन ने सीमलवाड़ा में लगाया कर्फ्यू

जिला कलेक्टर ओला के निर्देशानुसार जिले के सभी उपखंड अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में कंटेंटमेंट जोन का दौरा कर अवलोकन किया और स्थितियों का जायजा लिया है. इसके साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में कंटेंटमेंट जोन में फ्लैग मार्च भी किया गया. इस फ्लैग मार्च को डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, पत्रकार कॉलोनी में पुलिस उपाधीक्षक और सागवाड़ा पुलिस अधिकारियों कि ओर से की गई. फ्लैग मार्च कर होम आइसोलेशन और कोरोना गाईड लाईन की पालना करने निर्देश दिए. इस दौरान सरपंच भीलुडा और अन्य जन प्रतिनिधि भी साथ में रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details