डूंगरपुर.राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से ही आदिवासियों के साथ गहरा रिश्ता रहा है. उनके सुख और दुख में कांग्रेस की हमेशा से भागीदारी रही है. इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का प्रयास किया. साथ ही कहा कि यही सरकार का कर्तव्य है.
मोदी PM बने वो लोकतंत्र की देन है और इसे कांग्रेस ने बनाया : गहलोत
सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया. मीडिया से रूबरू होते हुए गहलोत ने कहा कि देश में एनडीए की सरकार है और पीएम नरेंद्र मोदी हैं. यह सब लोकतंत्र की देन है और लोकतंत्र को कांग्रेस ने बनाया है, जिसे 70 सालों बाद अब सुरक्षित रखने की जरूरत है.
गहलोत ने कहा कि उनका फर्ज बनता है कि वे लोगों के बीच जाएं और उनकी बातें सुने. यही लोकतंत्र की खासियत भी है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र कांग्रेस की देन है. 70 साल तक देश में लोकतंत्र को कायम रखने का काम कांग्रेस ने किया है. गहलोत ने कहा कि यदि ये सब कांग्रेस ने न दिया होता तो देश पाकिस्तान की तरह होता और बार-बार यहां का लोकतंत्र टूट जाता. ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी को कौन प्रधानमंत्री बनने देता. इसलिए प्रधानमंत्री बनना भी कांग्रेस के खाते में जाता है. इसी लोकतंत्र के लिए इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी और राजीव गांधी शहीद हो गए, लेकिन लोकतंत्र कायम रहा.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही आदिवासियों के हितों के लिए काम किया है. कांग्रेस ने वनाधिकार कानून बनाया जो एक ऐतिहासिक फैसला है. इससे कई लोगों को पट्टे मिले और जिन लोगो को नहीं मिले हैं. उनकी फिर से परिवेदनाएं ली जा रही हैं उनकी बात सुनने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस की मंशा है कि आदिवासियों को उनका हक मिले. इसलिए कांग्रेस हमेशा ही उनके साथ खड़ी है.