राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

60 साल में डूंगरपुर में दूसरी बार महिला जिला प्रमुख बनने का मौका, कई महिला दावेदारों के नाम आए सामने - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जिले में 60 साल के इतिहास में दूसरी बार महिला को जिला प्रमुख बनने का मौका मिलेगा.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
डूंगरपुर में बनेगी महिला जिला प्रमुख

By

Published : Dec 22, 2019, 3:03 PM IST

डूंगरपुर. आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आरक्षण लॉटरी के बाद सीटों को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है. जिसके मुताबिक 60 साल के इतिहास में इस बार दूसरी बार महिला को जिला प्रमुख बनने का मौका मिलेगा. इसके बाद अब कई महिलाओं ने अपनी दावेदारी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

डूंगरपुर में बनेगी महिला जिला प्रमुख

पंचायतीराज चुनावों के लिए लॉटरी के बाद अब पार्टियां अपने राजनैतिक समीकरण साधने में जुट गई है. डूंगरपुर जिला परिषद के पहली बार 1959 में पंचायतीराज के चुनाव हुए और इसके बाद से अब तक दूसरी बार महिला को प्रमुख की सीट पर बैठने का मौका मिला है.

यह भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चूरू में आयुर्वेद विभाग ने चार लाख लोगों को पिलाया काढ़ा

इससे पहले वर्ष 2000 से 2005 तक पहली महिला जिला प्रमुख बनने का मौका कांग्रेस की रतनदेवी भराड़ा को मिला था. इसके बाद अब 14 साल बीत गए हैं, लेकिन किसी भी पार्टी ने फिर से महिला को इस सीट के लिए अवसर नहीं दिया. वर्ष 1959 से लेकर अब तक डूंगरपुर में कुल 15 जिला प्रमुख बने हैं, इसमे से 14 पुरुष और केवल 1 महिला जिला प्रमुख रहीं.

दोनों ही पार्टियों में कई महिला दावेदार डूंगरपुर में जिला प्रमुख का पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. लॉटरी में यह सीट एसटी महिला के लिए रिजर्व होने के बाद महिला उम्मीदवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे है. अभी इस सीट पर भाजपा से माधवलाल वरहात जिला प्रमुख है. वहीं महिला के लिए आरक्षित होने के बाद भाजपा, कांग्रेस सहित बीटीपी अपना प्रत्याशी उतारेगी.


जानिए, कब, कौन रहा अब तक जिला प्रमुख

  • गौरीशंकर उपाध्याय, 2-10-1959, 8-11-1964
  • करुणाशंकर पंड्या, 1-12-1964, 31-3-1965
  • भोगीलाल पंड्या, 1-4-1965, 31-3-1969
  • करुणाशंकर पंड्या, 1-7-1969- पूरी जानकारी नहीं
  • चंदूलाल गुप्ता, 16-1-1982- पूरी जानकारी नहीं
  • नवनीतलाल शाह, उपलब्ध नहीं
  • महेंद्र कुमार परमार, 13-2-1995, 11-2-1996
  • छबिलाल पुरोहित, 12-2-1996, 30-7-1996
  • गोविंद आमलिया, 31-7-1996, 16-2-2000
  • रतनदेवी भराड़ा, 17-2-2000, 9-2-2005
  • ताराचंद भगोरा, 10-2-2005, 28-5-2009
  • बक्शीराम रोत, 22-6-2009, 9-8-2009
  • मोहनलाल अहारी, 10-8-2009, 14-2-2010
  • भगवतीलाल रोत, 15-2-2010, 6-2-2015
  • माधवलाल वरहात, 11-2-2015, अब तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details