डूंगरपुर.जिला गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत एक होमगार्ड की 21 साल की नौकरी के बाद फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हुआ है. मामला सामने आने के बाद होमगार्ड कमांडेंट ने फर्जी होमगार्ड के खिलाफ सदर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. इस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सदर थाना पुलिस के अनुसार गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र डूंगरपुर के कमांडेंट चंद्रभान बुनकर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया है कि साल 1998 में डूंगरपुर होमगार्ड में भर्ती हुई थी, जिसमें अमृतलाल को स्थाई होमगार्ड के रूप में भर्ती किया गया था. भर्ती के समय अमृतलाल की ओर से जो दस्तावेज चयन कमेटी के सामने पेश किए गए थे. उनके फर्जी होने की शिकायत कई सालों बाद मिली, जिस पर मामले की जांच में दस्तावेज फर्जी होने का खुलासा हुआ.
मामले के अनुसार अमृतलाल ने होमगार्ड भर्ती के लिए 8वीं कक्षा की अंकतालिका और टीसी प्रस्तुत की थी. जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 मालपुरा की थी. दस्तावेज में प्रवेश नंबर 345 दर्शाया था, लेकिन जांच में उस रिकॉर्ड पर अमृतलाल का नाम ही नहीं था.