राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, बाइक चालक की मौत - Rajasthan News

डूंगरपुर में शनिवार को एक कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.

Road accident in Dungarpur,  Rajasthan News
कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत

By

Published : Mar 13, 2021, 4:33 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). जिले के आसपुर-डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर बड़ौदा बस स्टैंड के निकट शनिवार को एक कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- अनियंत्रित ट्रैक्टर बना काल, स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के यश की जन्मदिन के दिन ही मौत

जानकारी के अनुसार बड़ौदा निवासी गौतम पुत्र मानजी पटेल घर से राशन लेने जा रहा था. इसी दौरान पूंजपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते हुए बाइक चालक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. घायल को आसपुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक का शव आसपुर मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर के बाप में दुर्घटना में घायलों का इलाज जारी, कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

जोधपुर जिले के बाप के पास राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक ट्रेलर और एक टूरिस्ट बस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना में घायल लोगों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details