डूंगरपुर. जिले में निकाय चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों का जमावड़ा लगा रहा. भाजपा, कांग्रेस के अलावा बीटीपी समर्थित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन पेश किया है.
डूंगरपुर नगर परिषद व सागवाड़ा नगर पालिका के कुल 75 वार्डों के लिए 315 नामांकन दाखिल हुए. डूंगरपुर नगर परिषद व सागवाड़ा नगर पालिका चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह से ही रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर नामांकन दाखिल करने वालों का मेला लगा रहा. डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीयों के 177 नामांकन पेश किए गए. दोपहर 3 बजे तक नामांकन पेश करने के आखरी समय पर उम्मीदवारों की नामांकन देने के लिए भीड़ लगी रही. वहीं सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए 158 नामांकन दाखिल हुए हैं.