डूंगरपुर: BTP यानी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) और भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्र के 42 जिलों में उपखंड और तहसील स्तर पर भील प्रदेश बनाने के लिए आवाज बुलंद की है. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के चंदूलाल बरंडा ने बताया कि भील प्रदेश राज्य की मांग को लेकर सभी जिलों में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया. बीटीपी समेत अन्य संगठनों ने इस मांग को समय रहते पूरा करने की चेतावनी सरकार को दी है.
पढ़ें:डूंगरपुर : भील प्रदेश की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, BTP विधायक राजकुमार ने कही ये बात
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी चंदूलाल ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों में 42 जिलों में आदिवासी जनता निवास करती है, लेकिन इन सभी राज्यों में दूसरी जातियों के मुकाबले आदिवासियों की जनसंख्या कम होने की वजह से आदिवासी समाज उपेक्षा का शिकार है. भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने इन चार राज्यों के आदिवासी इलाकों को मिलाकर अलग भील प्रदेश राज्य बनाने की मांग की है ताकि आदिवासियों को उनका हक और अधिकार मिल सके.