राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान समेत 4 राज्यों के आदिवासी इलाकों में बीटीपी ने बुलंद की अलग भील प्रदेश की मांग - Dungarpur news

राजस्थान में ढाई साल पहले विधानसभा चुनावों में 2 सीटें जीतने वाली BTP यानी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने एक बार फिर भील प्रदेश बनाने की मांग बुलंद की है. राजस्थान समेत 4 राज्यों में सीमावर्ती आदिवासी बहुल जिलों और उसके क्षेत्र को मिलाकर अलग से भील प्रदेश बनाने की मांग रखी गई है.

भील प्रदेश, btp, Dungarpur news
अलग भील प्रदेश की मांग

By

Published : Jul 15, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 4:03 PM IST

डूंगरपुर: BTP यानी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) और भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्र के 42 जिलों में उपखंड और तहसील स्तर पर भील प्रदेश बनाने के लिए आवाज बुलंद की है. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के चंदूलाल बरंडा ने बताया कि भील प्रदेश राज्य की मांग को लेकर सभी जिलों में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया. बीटीपी समेत अन्य संगठनों ने इस मांग को समय रहते पूरा करने की चेतावनी सरकार को दी है.

पढ़ें:डूंगरपुर : भील प्रदेश की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, BTP विधायक राजकुमार ने कही ये बात

भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी चंदूलाल ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों में 42 जिलों में आदिवासी जनता निवास करती है, लेकिन इन सभी राज्यों में दूसरी जातियों के मुकाबले आदिवासियों की जनसंख्या कम होने की वजह से आदिवासी समाज उपेक्षा का शिकार है. भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने इन चार राज्यों के आदिवासी इलाकों को मिलाकर अलग भील प्रदेश राज्य बनाने की मांग की है ताकि आदिवासियों को उनका हक और अधिकार मिल सके.

Last Updated : Jul 15, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details