डूंगरपुर.आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है. यही वजह है, कि पिछले 9 सालों में रक्तदान करने वालों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है. डूंगरपुर के युवा घायल और जरूरतमंद की जिंदगी के लिए वरदान बनकर सामने आए हैं, और दूसरों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. खुद का खून देकर बीमारों और घायलों का जीवन बचाने के लिए युवा रक्तदान कर रहे हैं. पिछले 9 साल में 5 गुना तक रक्तदाता बढ़ गए हैं. अब रोज 7 से 8 लोग रक्तदान कर रहे हैं.
युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिए कुछ संस्था और समाजसेवियों का विशेष योगदान है. इनके प्रयासों के बूते ही युवाओं में रक्तदान की चाह धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. एक दशक पहले डूंगरपुर में रक्तदान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां थी. लोग रक्तदान से कतराते थे, लेकिन तत्कालीन ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राजेश सरैया, रक्तदाता पद्मेश गांधी ने निरंतर प्रयास किए.
पढ़ें. गांवां री सरकार: वोट उसे ही देंगे जो सड़कें, नालियां और विकास के काम करवाएगा