डूंगरपुर. जिले में भाजपा की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सूर्या अहारी ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पहले भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विजय जुलूस निकाला गया जिसमें बैंड बाजे की धुन पर भाजपा कार्यकर्ता नाचते-गाते आतिशबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिला प्रमुख ने शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जिला परिषद कार्यालय में पदभार ग्रहण किया.
जुलूस में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, महामंत्री धनपाल जैन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
विजय जुलूस भाजपा कार्यालय से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां पर जिला परिषद कार्यालय में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सूर्या अहारी ने अपने परिवार और भाजपा नेताओं के साथ पूजा-अर्चना की और जिले में खुशहाली की कामना की.
पढ़ें-डूंगरपुर : भाजपा से गठबंधन पर कांग्रेस में दो फाड़, पूर्व सांसद ने विधायक गणेश घोघरा पर लगाया कांग्रेस को बेचने का आरोप
इसके बाद पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात ने मुंह मीठा करवाते हुए सूर्या अहारी को जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण करवाया. पदभार के बाद सूर्या अहारी ने कहा कि प्रत्येक गांव का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वही केंद्र और राज्य सरकार की ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए भी कार्य करेंगे.