डूंगरपुर. जिले में पटवारी अपनी मांगों (demand of patwari) को लेकर पांच महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. जबकी सरकार की ओर से उनकी मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे राजस्व संबंधी काम प्रभावित हो रहे हैं. इसे लेकर अब भाजपा किसान मोर्चा ने भी पटवारियों की आवाज बुलंद करते हुए पटवारियों की हड़ताल को खत्म करवाने की सरकार से मांग रखी है.
जिले में भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने लंबे समय से चल रहे पटवारियों की हड़ताल के कारण उत्पन्न समस्याओं से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया है. साथ ही शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन (Memorandum to Dungarpur Collector) भी सौंपा.
भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी नटवर पाटीदार ने बताया कि जिले के पटवारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 5 महिने से हड़ताल पर हैं. पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों की समस्याएं बढ़ गई है.