डूंगरपुर.करावाड़ा बस स्टैंड पर एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल (truck crushed bike rider in Dungarpur) दिया. युवक का सिर ट्रक के टायर के नीचे आने से उसके चिथड़े उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
झोथरी थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि विडा फला बिलपन निवासी दिनेश मालीवाड़ (25 साल) सोमवार दोपहर के समय सीमलवाड़ा की ओर काम से गया था. दिनेश शाम के समय मोटरसाइकिल लेकर वापस अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान रावाडा बस स्टैंड के पास युवक को ट्रक ने कुचल दिया. बाइक से नीचे गिरते ही युवक का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया और उसके चिथड़े उड़ गए. घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया.