डूंगरपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ रहेआपराधिक मामलों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से आपराधिक मामलों को रोकने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम रही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. एबीवीपी के विभाग संयोजक ने कहा कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं प्रदेश के लिए अच्छा संकेत नहीं है. ऐसे में सरकार ने अगर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ गहलोत सरकार की होगी.