राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एबीवीपी ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

टीएसपी की भर्ती प्रक्रिया के जैसे ही आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर एबीवीपी छात्रों ने डूंगरपुर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने मांगें न मानने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

ABVP protests, Protest in Dungarpur
छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एबीवीपी ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 7, 2020, 8:19 PM IST

डूंगरपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राज्य सरकार पर विद्यार्थी हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने राज्य सरकार, कांग्रेस विधायकों और बीटीपी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से उच्च शिक्षा में सरकारी भर्ती प्रक्रिया के अनुसार नीति बनाए जाने की मांग की गई.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक हर्षित के नेतृत्व में विद्यार्थी एसबीपी कॉलेज परिसर में जमा हुए और राज्य सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधायकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में टीएसपी की भर्ती प्रक्रिया के जैसे ही आरक्षण लागू करे. अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें-राजस्थान में बाकी बची 3,848 पंचायतों के पंच और सरपंच के चुनावों की तारीखों का ऐलान

उन्होंने मांग रखी कि उच्च शिक्षा में 45 फीसदी एसटी, 5 फीसदी एससी और शेष 50 फीसदी पद ओपन कैटेगरी से दाखिल दिया जाएं. इससे सभी वर्ग के विद्यार्थियों को उसके अनुपात में प्रवेश मिलेगा. एबीवीपी ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details