राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः आसपुर में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक अन्य घायल - आसपुर में सड़क दुर्घटना

डूंगरपुर में आसपुर थाना क्षेत्र के भटवाड़ा मोड़ पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

dungarpur aaspur news, rajasthan news
आसपुर में बाइकों की भिड़त में हुई एक युवक की मौत

By

Published : Oct 24, 2020, 9:49 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). जिले में आसपुर थाना क्षेत्र के भटवाड़ा मोड़ पर शनिवार देर शाम को दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, उसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का उदयपुर में इलाज चल रहा है.

आसपुर में बाइकों की भिड़त में हुई एक युवक की मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को पाडवा का रहने वाला 34 साल का मनोज आसपुर से पाडवा की तरफ जा रहा था. वहीं, बड़ोदा का रहने वाला जगदीश पुत्र नाथू पाटिदार पूंजपुर से बडोदा की तरफ जा रहा था. इसी बीच भटवाड़ा मोड़ पर दोनों की बाइकों की आमने सामने भिंडत हो गई. जिसमें दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. टक्कर होने के बाद आसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जीप से पूंजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां मेलनर्स आशीष जैन ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उदयपुर के लिए रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंःडूंगरपुर: दो दिन पहले बहन के घर गए युवक का शव पेड़ से लटका मिला

एम्बुलेंस के जरिए जब घायल जगदीश को उदयपुर के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उसका शव आसपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है. रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, घायल मनोज को उसके परिजन निजी वाहन से उदयपुर ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details