डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थानांतर्गत फतेहगढ़ी पर पेड़ से युवती का शव लटका मिलने के मामले में पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है. मृतका के परिजनों ने उनकी मौत को लेकर जांच की मांग की. पुलिस के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर को फतेहगढ़ी के पीछे झाड़ियों में एक पेड़ से किशोरी का शव लटका हुआ मिला था. इसके बाद से पुलिस किशोरी के शव की पहचान करने के प्रयास कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने मृतका की पहचान भिंडा गांव निवासी के रूप में की है. पुलिस के अनुसार, 18 वर्षीय युवती 12वीं कक्षा की छात्रा थी, जो की शहर में अपनी छोटी बहन के साथ किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी.