राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकी मिली लड़की की लाश, किराए के कमरे में रहकर कर रही थी 12वीं की पढ़ाई - मृतका की पहचान

जिले के कोतवाली थानांतर्गत फतेहगढ़ी पर पेड़ से युवती का शव लटका मिलने के मामले में पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है. मृतका के परिजनों ने उनकी मौत को लेकर जांच की मांग की.

dead body found hanging, dungarpur crime news
पेड़ से लटकी मिली लड़की की लाश...

By

Published : Jan 11, 2021, 4:39 PM IST

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थानांतर्गत फतेहगढ़ी पर पेड़ से युवती का शव लटका मिलने के मामले में पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है. मृतका के परिजनों ने उनकी मौत को लेकर जांच की मांग की. पुलिस के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया.

पुलिस ने मृतका की पहचान भिंडा गांव निवासी के रूप में की है...

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर को फतेहगढ़ी के पीछे झाड़ियों में एक पेड़ से किशोरी का शव लटका हुआ मिला था. इसके बाद से पुलिस किशोरी के शव की पहचान करने के प्रयास कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने मृतका की पहचान भिंडा गांव निवासी के रूप में की है. पुलिस के अनुसार, 18 वर्षीय युवती 12वीं कक्षा की छात्रा थी, जो की शहर में अपनी छोटी बहन के साथ किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी.

पढ़ें:जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, RAS अधिकारी की बहन की बंधक बनाने के बाद हत्या

घटना को लेकर परिजनों ने मौत पर संदेह जताते हुए मामले की जांच की मांग की, जिस पर पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया है कि 9 जनवरी की शाम को वह अपने किराए के कमरे से निकली थी, जिसके बाद कल रविवार को शव शहर की फतेहगढ़ी पर पेड़ से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने शव को कल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details