राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

डूंगरपुर के गामोठवाड़ा में 3 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना पीड़ित 90 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. जिसको लेकर मृतका के परिजन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

dungarpur news rajasthan news
डूंगरपुर में कोरोना पीड़ित महिला की मौत का वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Sep 6, 2020, 3:56 PM IST

डूंगरपुर.जिले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना पीड़ित 90 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों नेएंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने और फिर कोविड अस्पताल में इलाज में कोताही बरतने के आरोप लगाए हैं.

डूंगरपुर में कोरोना पीड़ित महिला की मौत का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, सागवाड़ा के गामोठवाडा में 3 सितंबर को 90 वर्षीय एक वृद्धा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 24 घंटे बाद परिजन महिला को एम्बुलेंस से डूंगरपुर कोविड अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उनके वहां पहुंचने के काफी देर बाद तक न तो मेडिकल टीम वहां पहुंची और न ही चिकित्सा विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा. साथ ही जो एम्बुलेंस वृद्धा को लेकर आई थी उसमे भी कोई सहायक नहीं था. वहीं, एम्बुलेंस में स्ट्रेचर से लेकर पंखा, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य मेडिकल सुविधाएं भी नहीं थी. इसके अलावा जब एम्बुलेंस बुजुर्ग महिला को कोविड अस्पताल लेकर पहुंची तो अस्पताल में मौजूद वार्ड बॉय, कम्पाउंडर और ऑन ड्यूटी डॉक्टर के नदारद रहने से वृद्धा को तुरंत इलाज नहीं मिला पाया. बुजुर्ग महिला करीब 3 घंटे तक गंभीर हालत में व्हील चेयर पर बैठी रही और व्हील चेयर पर बैठे-बैठे ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःSpecial: राजस्थान का एक ऐसा गांव...जहां आज भी है अंग्रेजों के जमाने की पुलिस चौकी

इधर, इस पूरे प्रकरण की महिला के परिजन लगातार वीडियो बना रहे थे, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, मृतका के परिजन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details