राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 9 नए मामलों के साथ कुल संख्या हुई 459 - डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

देश के साथ-साथ राजस्थान में भी कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. वहीं, डूंगरपुर में भी शुक्रवार दोपहर आई रिपोर्ट में कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 459 पर पुहंच गई है.

corona positive found in dungarpur, डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव
डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 3, 2020, 5:39 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को लगातार दूसरी रिपोर्ट में भी कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में 4 मरीजों की पुष्टि हुई थी.

डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

बीते गुरुवार को जिले में कोरोना से जिस महिला की मौत हुई थी, अब उसी महिला के पति समेत परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 4 अन्य जगह के मरीज पाए गए है. वहीं, इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 459 तक पंहुच गया है.

पढ़ेंः भरतपुर रेंज DIG के नाम पर वसूली करने वाले आरोपी से ACB की पूछताछ जारी

देशभर में अनलॉक-2.0 लागू होने के बाद लोगों की हलचल बढ़ी तो कोरोना का संक्रमण भी लगातार फैलता जा रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से शुक्रवार दोपहर को 55 सैंपल की दूसरी रिपोर्ट सामने आई. जिसमें 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सभी 9 मरीज आसपुर ब्लॉक के साबला गांव से है. इसमें 5 पॉजिटिव मरीज उसी महिला के परिवार से हैं, जिसकी एक दिन पहले गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई थी.

परिवार में महिला का पति, पोते-पोतियां कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि महिला के भाई की रिपोर्ट बीते गुरुवार को ही पॉजिटिव आ गई थी. महिला की मौत के बाद से उसके परिवार के सभी लोग डूंगरपूर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती किया गया था, जहां अब उनका आगे का इलाज किया जाएगा.

इसके अलावा 2 कोरोना पॉजिटिव केस रिछा गांव से आए हैं. यह दोनों रिश्ते में ममेरे भाई हैं जो पिछले दिनों ही किर्गिस्तान से लौटे हैं और इसके बाद से दोनों को रिछा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. इसी तरह दो कोरोना पॉजिटिव केस पिंडावल से हैं. जिसमें एक महिला है और यह एक ही परिवार से है.

पढ़ेंः जो कभी जान छिड़कते थे एक दूसरे पर, उन्होंने ही ले ली दोस्त की जान...

ये पिछले दिनों ही मुम्बई से लौटे हैं. जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस के बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं. शुक्रवार को दिनभर में अब तक 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इसके साथ जिले में कुल पॉजिटिव आंकड़ा 459 तक पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details