डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को लगातार दूसरी रिपोर्ट में भी कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में 4 मरीजों की पुष्टि हुई थी.
बीते गुरुवार को जिले में कोरोना से जिस महिला की मौत हुई थी, अब उसी महिला के पति समेत परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 4 अन्य जगह के मरीज पाए गए है. वहीं, इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 459 तक पंहुच गया है.
पढ़ेंः भरतपुर रेंज DIG के नाम पर वसूली करने वाले आरोपी से ACB की पूछताछ जारी
देशभर में अनलॉक-2.0 लागू होने के बाद लोगों की हलचल बढ़ी तो कोरोना का संक्रमण भी लगातार फैलता जा रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से शुक्रवार दोपहर को 55 सैंपल की दूसरी रिपोर्ट सामने आई. जिसमें 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सभी 9 मरीज आसपुर ब्लॉक के साबला गांव से है. इसमें 5 पॉजिटिव मरीज उसी महिला के परिवार से हैं, जिसकी एक दिन पहले गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई थी.