डूंगरपुर. जिले में मानव तस्करी निरोधक सेल, चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई में बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है. 6 बाल मजदूरों को गुजरात मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था. बाल मजदूरों की तस्करी के मामले में 3 मेटो को गिरफ्तार किया है. डूंगरपुर जिला पुलिस की ओर से बालश्रम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मानव तस्करी निरोधक सेल, चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग की टीम ने गुजरात से सटे मांडली चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को चेक किया.
जिसके बाद टीम ने अलग-अलग वाहनों से गुजरात में मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. वहीं धंबोला थाने में बाल मजदूरी करवाने वाले मेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में 3 मेटो को गिरफ्तार किया है. इन सभी बालश्रमिकों की उम्र करीब 12 से 17 साल के बीच है. टीम ने मुक्त करवाए गए बालश्रमिकों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से समिति ने बालश्रमिकों को सम्प्रेष्ण गृह में रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही उनके परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी और इन बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के प्रयास होगा. बता दे कि जिले में बालश्रम के खिलाफ अभियान के तहत पिछले दिनों भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 बालश्रमिकों को मुक्त करवाया था.