डूंगरपुर में 55 हजार लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज, 1.90 लाख को लगी पहली डोज - डूंगरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना महामारी के बीच कई जिलों में वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई हैं और लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. वहीं आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोग जागरूक दिखाई दे रहे हैं. जिले में अब तक ढाई लाख के करीब लोगों के वैक्सीनेशन हो चुका है.
डूंगरपुर में 55 हजार लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज
By
Published : May 19, 2021, 2:09 PM IST
डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. डूंगरपुर जिले में लोग अभी भ्रमझाल को त्याग कर वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. यही कारण है कि डूंगरपुर जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा ढाई लाख के करीब आ चुका है. 16 लाख से ज्यादा की आबादी वाले डूंगरपुर जिले में करीब 10 लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है. इन 10 लाख लोगों में से 1 लाख 90 हजार 873 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. वहीं 45 साल से ऊपर की उम्र के 55 हजार 365 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं.
डूंगरपुर में 55 हजार लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डूंगरपुर डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन में डूंगरपुर जिले का प्रदर्शन अन्य जिलों के मुकाबले अच्छा है, लेकिन वर्तमान में वैक्सीन की कमी चल रही है. जिसकी वजह से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी धीमी चल रही है. अधिकारियों का मानना है कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलती है, तो डूंगरपुर वैक्सीनेशन में अव्वल आ सकता है.
आइए जानते है डूंगरपुर जिले में किस उम्र के कितने लोगों को लगी वैक्सीन