डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने राजस्थान समेत महाराष्ट्र और गुजरात में 100 से ज्यादा ठगी की वारदातों में लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार पढ़ेंःJCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा
डूंगरपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला से दो दिन पहले हुई सोने के आभूषणों की ठगी के मामले में अंतरराज्जीय ठग गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने गुजरात मोडासा निवासी चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान ने बताया कि 5 मार्च को शहर के एसबीपी कॉलेज के पास सब्जी और फल बेचने वाली धुवालिया निवासी बुजुर्ग महिला से दो बदमाश 2 लाख का लालच देकर सोने के आभूषण ठग कर ले गए थे. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने मोडासा निवासी धीरज सलाट, प्रकाश सलाट, सुरेश सलाट और अजय पंचाल चार आरोपियों को बांसवाड़ा के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंःहनुमानगढ़ः मृतका का शव पहुंचा उसके घर, भाई ने दी मुखाग्नि
सीआई दिलीपदान ने बताया की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान के डूंगरपुर सहित उदयपुर, सलूम्बर, खेरवाड़ा, माउंट आबू, केशरियाजी, बांसवाड़ा, सिरोही में करीब 20 वारदाते करना कबूल किया है. अंतरराज्यीय इस गैंग ने सबसे ज्यादा 100 से ज्यादा वारदाते गुजरात में अंजाम है. इसके अलावा महाराष्ट्र में करीब 8 वारदाते करना कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.