राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 4 घायल - राजस्थान की खबर

डूंगरपुर में रविवार को सड़क हदसों में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि दोनों की मौत दो अलग-अलग हादसों में हुई है. जबकि 4 लोग घायल भी हुए हैं.

dungarpur raod accident, डूंगरपुर सड़क हादसा, राजस्थान की खबर, rajasthan latest news
दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत

By

Published : Mar 8, 2020, 1:42 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत

पहला मामला रामसागडा थाना अंतर्गत गेंजी गांव का है. जहां पर एक ऑटो सवारियों को लेकर डूंगरपुर आ रहा था. इस दौरान गेंजी गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतक का शव डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले में शव के पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-द्वारका: आरोपी ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, वारदात CCTV में कैद

वहीं, दूसरी घटना आसपुर थाना क्षेत्र के आसपुर गांव की है, जहां पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आसपुर अस्पताल में भर्ती करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details