डूंगरपुर. जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पहला मामला रामसागडा थाना अंतर्गत गेंजी गांव का है. जहां पर एक ऑटो सवारियों को लेकर डूंगरपुर आ रहा था. इस दौरान गेंजी गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतक का शव डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले में शव के पोस्टमार्टम किया जा रहा है.