राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः प्रतिभा सम्मान समारोह में सोमपुरा समाज की 130 से ज्यादा प्रतिभाएं सम्मानित - cultural programme in dungarpur

डूंगरपुर में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. वहीं कार्यक्रम में बच्चों को हर क्षेत्र में बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news, cultural programme, प्रतिभा सम्मान समारोह

By

Published : Oct 30, 2019, 7:12 PM IST

डूंगरपुर.सोमपुरा शिक्षा समिति और सोमपुरा विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सोमपुरा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें समाज के 130 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया.

डूंगरपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बता दें कि शहर के माणक चौक स्थित श्रीराधाकृष्ण स्वामीनारायण मंदिर परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. कार्यक्रम में बच्चों ने कविता, गीत, युगल नृत्य और सामूहिक नृत्य सहित जल संरक्षण पर संदेशपरक नाट्य प्रस्तुतियां देकर सबको मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं और कॅालेज के 130 से ज्यादा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर रिजल्ट और समाज के बच्चों को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया.

यह भी पढे़ं. डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी से मौसम में घुली ठंडक

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग भारती इकाई अध्यक्ष पवन जैन रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष नानूराम सोमपुरा ने की. मुकेश सोमपुरा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश, मुकुल और नियति सोमपुरा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details