राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में Corona के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 885 - covid 19 cases in dungarpur

डूंगरपुर में शुक्रवार को कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 885 पर पहुंच चुका है.

राजस्थान न्यूज, dungarpur news
डूंगरपुर में सामने आए 12 नए मामले

By

Published : Aug 21, 2020, 6:41 PM IST

डूंगरपुर. जिले में शुक्रवार शाम को 7 महिलाओं समेत 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें से 11 केस कोरोना के हॉटस्पॉट सागवाड़ा ब्लॉक से है, जबकि एक केस डूंगरपुर शहर से है. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़कर 885 तक पंहुच गया है.

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और रोजाना जिस तरह से नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं इससे प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शुक्रवार सुबह को 7 कोरोना केस आए थे, जबकि अब शाम के समय 321 सैंपल में से 12 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव आए मरीजों में 7 महिलाएं हैं, जबकि 5 पुरुष पॉजिटिव आए हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपुर शहर कब लालपुरा निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सागवाड़ा से है, जिसमें एक 65 साल से अधिक उम्र के 3 बुजुर्ग हैं. वहीं, एक 18 साल की किशोरी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

पढ़ें-डूंगरपुर में ATM तोड़ने की नाकाम कोशिश, 15 लाख सुरक्षित

सागवाड़ा के नोकना गांव से 25 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. बता दें कि कोरोना मरीजों की कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें लगातार अलर्ट मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details