धौलपुर.बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव सुनीपर में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही आधा दर्जन युवकों ने लामबंद होकर एक युवक को गोली मार दी. कमर के नीचे गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नाजुक हालत में युवक को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है. उधर हमलावर गांव से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र गोपाल मीणा शनिवार सुबह बाइक से धौलपुर के लिए रवाना हुआ था. गांव से निकलते ही रास्ते में गांव के ही आधा दर्जन युवक मिल गए. आरोपियों ने रास्ते में उसे घेरकर रोक लिया. मारपीट कर आरोपियों ने युवक को कट्टे से गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उधर हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल कुलदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.