राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, रेस्क्यू चलाकर शव निकाला बाहर - Dholpur Police News

धौलपुर जिले के सलेमपुर गांव में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. बता दें कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू चलाकर शव को बाहर निकाला. वहीं, पुलिस ने हादसे की मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर युवक मौत, Dholpur youth dies

By

Published : Sep 22, 2019, 8:45 PM IST

धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. हादसे से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू चलाकर व्यक्ति के शव को बाहर निकाला.

तालाब में डूबने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी 48 वर्षीय पप्पू सिंह गांव के बाहर तालाब पर पशुओं को पानी पिलाने गया था. लेकिन पानी पीते समय पशु तालाब में घुस गए. वहीं, जब काफी समय तक पशु तालाब से बाहर नहीं निकले तो पप्पू तालाब में घुसकर पशुओं को निकालने लगा. इसी दौरान व्यक्ति गहरे पानी में चला गया और डूब गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें- उत्तर-पश्चिम रेलवे के 45 हजार कर्मचारियों को मिलेगा 17,951 रुपये बोनस

बता दें कि लोगों ने घटना की सूचना बसेड़ी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर व्यक्ति के शव को बाहर निकाला. वहीं, बसेड़ी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में पहुंचाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने हादसे की मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details