धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. हादसे से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू चलाकर व्यक्ति के शव को बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी 48 वर्षीय पप्पू सिंह गांव के बाहर तालाब पर पशुओं को पानी पिलाने गया था. लेकिन पानी पीते समय पशु तालाब में घुस गए. वहीं, जब काफी समय तक पशु तालाब से बाहर नहीं निकले तो पप्पू तालाब में घुसकर पशुओं को निकालने लगा. इसी दौरान व्यक्ति गहरे पानी में चला गया और डूब गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.