राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक ने पानी समझकर पी लिया तेजाब...और फिर... - Rajasthan hindi news

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के तसीमों कस्बे में एक युवक ने पानी की जगह गिलास में रखा तेजाब पी (young man who drank acid thinking of water) लिया. तेजाब पीने से युवक को खून की उल्लियां होने लगी. युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

Tags: *  Enter Keyword here.. young man who drank acid thinking of water
युवक के परिजन

By

Published : May 18, 2022, 4:41 PM IST

धौलपुर. के सैपऊ थाना इलाके के तसीमों कस्बे में एक युवक प्यास लगने पर गलती से पानी की जगह गिलास में रखा तेजाब पी (young man who drank acid thinking of water) गया. तेजाब पीने के बाद युवक को खून की उल्टियां होने लगी. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

लव कुश(40) की पत्नी रेखा ने बताया बताया कि उसने सफाई करने के लिए गिलास में तेजाब डाल रखा था. उसके पति दुकान से घर पहुंचे थे. इस दौरान तेज प्यास लगने पर उन्होंने पानी की जगह गिलास में रखा तेजाब पी लिया. तेजाब पीने के बाद उनको खून की उल्टी होने लगी. इस पर आसपास के लोगों को बुलाकर वह अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर केशव भृगु ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है. उसे मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया है. फिलहाल युवक का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी है.

पढ़े:भरतपुर में महिला ने खुद पर क्यों उड़ेला तेजाब?

ABOUT THE AUTHOR

...view details