धौलपुर.कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए लॉकडाउन की पालना में पुलिस की महिला कमांडो मंदिर पहुंची. जहां अष्टमी के दिन माता रानी के मंदिरों पर महिलाओं की आमद रफत को हटाया.
महिला कमांडो की टीम ने महिलाओं को चेतावनी देकर और सोशल डिस्टेंस बनाने की हिदायत देकर छोड़ दिया. शहर के सभी मंदिरों पर महिला कमांडो स्कूटी के साथ भ्रमण पर रही. जहां महिलाओं की गैदरिंग दिखाई दी. उनको खदेड़ दिया गया. साथ ही महिला कमांडो को शहर के जिन बाजारों में पुरुषों की भीड़ दिखाई दी उनको भी खदेड़ा गया.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कमांडो की टीम ने महिलाओं से भी सख्ती से काम लिया. शहर के राजाखेड़ा बाईपास और कचहरी परिसर माता रानी मंदिर पर महिलाओं का आना-जाना देखा गया. जहां पर कमांडो द्वारा महिलाओं को खदेड़ा गया.