बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी शहर के दमदमा मोहल्ले की महिलाएं पिछले कई महीने से पानी की समस्या से जूझ रही हैं. भीषण गर्मी के बीच महिलाएं एक एक बूंद पानी के लिए तरस रही हैं. लेकिन, समस्या की तरफ जलदाय विभाग का कोई ध्यान नहीं है. इस बीच मंगलवार को दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आवास पर पहुंचकर समस्या से अवगत कराया.
महिलाओं की समस्याओं को सुनते बाड़ी विधायक महिलाओं ने विधायक को बताया कि शहर के दमदमा मोहल्ले में कई महीने से पेयजल समस्या बनी हुई है. मोहल्लेवासियों ने कई बार मिलकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है, लेकिन विभागीय अधिकारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होने बताया कि विभाग द्वारा जब पानी दिया जाता है, तो प्रेशर इतना कम रहता है, कि एक एक बर्तन भरने में दस दस मिनट लग जाते हैं.
जिसके कारण मोहल्लें में पानी की समस्या बनी हुई है. महिलाओं की समस्या सुनकर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दमदमा मोहल्ले की पानी की समस्या को आज ही समाधान करने के निर्देश दिए. पानी की समस्या को लेकर पूर्व में महिलाओं ने जलदाय विभाग के बड़े अधिकारी के ऑफिस का घेराव कर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया था.
विधायक ने जताई नाराजगी
वहीं, दमदमा मोहल्ले में पानी की समस्या को लेकर बाड़ी विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए पेयजल आपूर्ति दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि शहर में प्रतिदिन स्वच्छ और शुद्ध पानी मुहैया कराया जाए, जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके.
हैंडपंप लगाने का दिया आश्वासन
बाड़ी विधायक गिर्राज सिह मलिंगा ने दमदमा मोहल्ले में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने का आश्वासन महिलाओं को दिया. विधायक ने तीन दिन में मोहल्ले में नया हैंडपंप लगाने का हवाला दिया, जिसको सुनकर महिलाओं ने विधायक की तारीफ की.