राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोबाइल पर बात करते हुए छत से गिरी विवाहिता - धौलपुर खबर

35 वर्षीय महिला छत पर मोबाइल से बात करते समय नीचे गिर गई. आस-पास के लोगों तथा परिजनों ने उसे तुरंत बाड़ी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

घायल महिला की जांच करते ड्यूटी चिकित्सक

By

Published : Jul 26, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 3:19 PM IST

धौलपुर :धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सनोरा गैंदा के पुरा में बीती रात को एक 35 वर्षीय महिला छत पर मोबाइल से बात करते समय संतुलन बिगड़ने के कारण छत से नीचे गिर गई. घटना के होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों और परिजनों ने मिल कर महिला को नाजुक अवस्था में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहां महिला की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

मोबाइल पर बात करते हुए खोया संतुलन


जानकारी के मुताबिक गांव सनोरा गैंदा के पुरा में 35 वर्षीय सलीमन और पत्नी निजाम अपने मकान की छत पर मोबाइल से बात कर रही थी. बात करते समय महिला छत पर टहल रही थी. इसी दौरान महिला को आभास नहीं हुआ और उसका पैर दीवार के पिछे की तरफ चला गया, जिससे महिला मकान के पिछे की ज़मीन पर गिर गई.
वहीं महिला के गिरने की आवाज और चीख-पुकार सुनकर परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने महिला को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला के गंभीर चोटें होने पर महिला को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Last Updated : Jul 26, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details