धौलपुर.जिले में दो दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश से नदी, नाले, एनीकट और रपट उफान पर होने लगे है. बारिश का सबसे ज्यादा असर सरमथुरा उपखंड इलाके में देखा जा रहा है. पार्वती नदी के पुल पर करीब 3 फीट पानी की चादर होने से नादनपुर इलाके के दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क उपखंड मुख्यालय से कट गया है. साथ ही शेरनी नदी और कुर्दिया रपट पर पानी की चादर चलने से एक दर्जन से अधिक गांव का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है.
करौली जिले की डांग क्षेत्र का पानी सरमथुरा उपखंड इलाके को टच करता है. पार्वती डैम, पार्वती नदी, शेरनी नदी, खरेर नदी में डांग क्षेत्र के पानी की आवक होती है. लगातार बारिश होने से पार्वती डैम भी भराव क्षमता की मंजिल तक पहुंचने लगा है. पार्वती डैम की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. पानी की आवक होने से 219.75 मीटर तक पानी पहुंच चुका है. पार्वती डैम के गेट को मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग में कर्मचारियों को तैनात किया है. उधर पार्वती नदी उफान पर होने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है. सरमथुरा उपखंड मुख्यालय से खुर्दिया पुल पर पार्वती नदी उफान के चलते खुर्दिया, धनेरा, दुर्गसी, रघुवीरपुरा, कुरिगवां, लीलोठी, झाला, कल्लापुरा, डिगोड़ी, भरकूंजरा, हरी सिंह का पुरा सहित दो दर्जन से अधिक गांव का सम्पर्क उपखण्ड मुख्यालय से कट गया है.