राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पार्वती और शेरनी नदी के पुल पर पानी की चादर, 24 से अधिक गांव से टूटा संपर्क - धौलपुर पार्वती और शेरनी नदी

धौलपुर में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से नदी, नाले और तालाब उफान पर आ गए हैं. सरमथुरा उपखंड इलाके की पार्वती, शेरनी नदी और खुरदिया रपट पर पानी की आवक होने से 2 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है. जिससे नादनपुर थाना इलाके के लोगों के लिए सबसे अधिक परेशानी हो रही है.

Villages connection lost due to rain, बारिश से गांवों का संपर्क टूटा
धौलपुर बारिश से नदी उफान पर

By

Published : Jul 30, 2021, 1:24 PM IST

धौलपुर.जिले में दो दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश से नदी, नाले, एनीकट और रपट उफान पर होने लगे है. बारिश का सबसे ज्यादा असर सरमथुरा उपखंड इलाके में देखा जा रहा है. पार्वती नदी के पुल पर करीब 3 फीट पानी की चादर होने से नादनपुर इलाके के दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क उपखंड मुख्यालय से कट गया है. साथ ही शेरनी नदी और कुर्दिया रपट पर पानी की चादर चलने से एक दर्जन से अधिक गांव का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

करौली जिले की डांग क्षेत्र का पानी सरमथुरा उपखंड इलाके को टच करता है. पार्वती डैम, पार्वती नदी, शेरनी नदी, खरेर नदी में डांग क्षेत्र के पानी की आवक होती है. लगातार बारिश होने से पार्वती डैम भी भराव क्षमता की मंजिल तक पहुंचने लगा है. पार्वती डैम की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. पानी की आवक होने से 219.75 मीटर तक पानी पहुंच चुका है. पार्वती डैम के गेट को मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग में कर्मचारियों को तैनात किया है. उधर पार्वती नदी उफान पर होने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है. सरमथुरा उपखंड मुख्यालय से खुर्दिया पुल पर पार्वती नदी उफान के चलते खुर्दिया, धनेरा, दुर्गसी, रघुवीरपुरा, कुरिगवां, लीलोठी, झाला, कल्लापुरा, डिगोड़ी, भरकूंजरा, हरी सिंह का पुरा सहित दो दर्जन से अधिक गांव का सम्पर्क उपखण्ड मुख्यालय से कट गया है.

धौलपुर बारिश से नदी उफान पर

पढ़ेंःWeather Update : राजस्थान में आज बारिश बरपा सकती है कहर, इन 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी

उधर खरेर नदी भी उफान पर होने लगी है. नदी में युवक और बच्चे कूदकर नहा रहे हैं. जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है. पुलिस एवं प्रशासन ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई दे रहा है. उर्मिला और राम सागर बांध में भी 40 फीसदी तक पानी की आवक हो चुकी है. उधर मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है. मानसून का दबाब पूर्वी राजस्थान में लगातार बना हुआ है, जिससे आगे आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details