राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चारागाह भूमि मुक्त कराने की मांग - धौलपुर न्यूज

धौलपुर जिले में दबंगों के कब्जे से चारागाह भूमि को मुक्त कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर नेहा गिरी को ज्ञापन सौंपा. वहीं सरपंच और दबंगों के खिलाफ शिकायत भी पेश की है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news

By

Published : Sep 13, 2019, 2:01 AM IST

धौलपुर. जिले की ग्राम पंचायत पुरैनी के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर नेहा गिरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने दबंगों के कब्जे से चारागाह भूमि को मुक्त कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर खड़े हरे पेड़ काटने का भी आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिला कलेक्टर नेहा गिरी को दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पुरैनी में कई बीघा चरागाह भूमि पड़ी हुई है. आगे उन्होंने कहा कि चारागाह भूमि पर गांव के दबंगों ने ग्राम पंचायत सरपंच की सहमति से अवैध रूप से कब्जा लगाया हुआ है.

पढ़े: पूर्वी राजस्थान में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

चारागाह भूमि को दबंगों द्वारा फसल के लिए उपयोग लिया जा रहा है. चारागाह भूमि पर सरकार ने पौधारोपण कर पेड़ लगाए थे, लेकिन गांव के दबंगों ने सरपंच की मिलीभगत से हरे पेड़ों को काट दिया है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को सरपंच और दबंगों के खिलाफ शिकायत पेश की है.

शिकायत के माध्यम से ग्रामीणों ने दोषी सरपंच और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं आरोपियों के कब्जे से चारागाह भूमि को मुक्त किए जाने की मांग की है. वहीं इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details