बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहेड़ी के गांव खौरपुरा में बीती रात अचानक एक घड़ियाल का बच्चा आ जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, गांव में इस घड़ियाल की आने की खबर जब यहां के परिजनों को लगी तो उनमें दहशत का माहौल हो गया.
घड़ियाल का बच्चा आने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप जिसके बाद इसको लेकर ग्रामिणों ने इसकी सूचना बाड़ी वन विभाग को दी. इसके बाद मौके पर बाड़ी रेंज की रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घड़ियाल के बच्चे पर काबू पाकर रस्सियों से बांध लिया. जिसे मगंलवार को रेंज बाड़ी वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गांव से घड़ियाल के बच्चे को ले जाकर रामसागर बांध में छोड़ा है.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : वैक्सीनेशन में बिजली कर्मचारियों के साथ भेदभाव...70 कर्मचारियों की मौत का जिम्मेदार कौन ?
ग्रामीण राकेश कुमार मीणा निवासी गांव खौंरपुरा ने बताया कि, बीते सोमवार की देर शाम घर से खाना खाकर मेरे पिताजी और पड़ोसी बाबा राजेंद्र के साथ अपने खेतों पर रखवाली के लिए जा रहे थे, तभी गांव के रास्ते में अचानक एक घड़ियाल के बच्चे ने उन पर हमला बोल दिया, लेकिन घड़ियाल के बच्चे के हमले से पूर्व ही मेरे पिताजी और बाबा राजेंद्र मौके से भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें:Black Fungus : मरीज की मेडिकल हिस्ट्री देखकर ही किया जाए कोरोना का इलाज...वरना मंडरा सकता है ब्लैक फंगस का खतरा
जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल बाड़ी में वन विभाग को दी, लेकिन जब तक वन विभाग की रेस्क्यू टीम आई उससे पूर्व ही हमने ग्रामीणों के सहयोग से घड़ियाल के बच्चे पर कड़ी मशक्कत के बाद काबूकर रस्सियों से बांध लिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी लंबाई करीब दो से तीन फीट की थी, जिसे मंगलवार को बाड़ी वन विभाग की रेस्क्यू टीम की ओर से गांव से ले जाकर राम सागर बांध में छोड़ा गया है.