राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में NH-3 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, हुई दर्दनाक मौत - आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3

धौलपुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, Mother-son death in road accident
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

By

Published : Oct 19, 2020, 2:41 PM IST

धौलपुर.जिले के मनिया थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर डडोली मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया. मां-बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं.

जानकारी के मुताबिक जिले के कैलाश पुरा गांव निवासी 20 वर्षीय श्रीधर अपनी मां मीरा देवी को बाइक पर बिठाकर धौलपुर की तरफ जा रहा था, लेकिन सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी.

दुर्घटना में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर हादसे को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसे स्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए. जिन्होंने दुर्घटना की सूचना स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा मां-बेटे को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-धौलपुर: शहर भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

उधर पुलिस ने मृतका मां और उसके पुत्र का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिनके शव के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिए हैं. पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details