धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात सरगना के दो सक्रिय सदस्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों डकैतों पर एसपी केसर सिंह शेखावत ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जिले में केशव गुर्जर गैंग के सदस्य गिरफ्तार गिरफ्तार इनामी बदमाशों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है. बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 26 अक्टूबर को बाड़ी सदर थाना पुलिस व सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग के मध्य चंबल के बीहड़ में मनाखुरी की खिरकारी के पास मुठभेड़ हुई थी. जिसके तहत पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बाड़ी सदर थाने का कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा घायल हो गया था.
जिसके बाद मौके से गुर्जर गैंग पुलिस पर फायरिंग कर चंबल के बीहड़ों में फरार हो गई. जिसपर इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग के अन्य सदस्य बदमाशों पर धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने इनाम घोषित किया था. उसके अलावा मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश से भी इनाम घोषित क्या गया है. एसएचओ राजावत ने बताया कि स्थानीय पुलिस के जरिए मुखबिर की ओर से खास सूचना मिली कि डकैत केशव गुर्जर गैंग के दो बदमाश थाना क्षेत्र में गांव सोने का गुर्जा के आसपास संदिग्ध स्थिति में घूम रहे हैं.
पढ़ें:जयपुर : पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश
जिसपर पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और घेराबंदी कर इनामी डकैत गंगाराम और अफसर को घेराबंदी कर दबोच लिया. साथ ही दोनों इनामी बदमाश कुख्यात इनामी सरगना डकैत केशव गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. जिनके विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीबद्ध है. सात ही राजावत ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने हथियारों और 26 अक्टूबर की घटना को लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे पूछताछ के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.