राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Dholpur : बेकाबू हो कर गहरी खाई में गिरी बाइक, दो सगे भाइयों की मौत - Rajasthan Hindi News

Two Brothers Died in Dholpur, राजस्थान के धौलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बाइक फिसलने के कारण दो सगे भाई गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. यहां जानिए पूरा मामला.

Accident in Dholpur
Accident in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 1:21 PM IST

धौलपुर. बसई डांग थाना इलाके में आठ मील गांव के नजदीक हवाई पट्टी से बाइक फिसलने पर गहरी खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मंगलवार रात में मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम छा गया. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम बाड़ी सरकारी अस्पताल में कराकर बुधवार को परिजनों के हवाले कर दिया. दोनों भाई बाइक पर सवार होकर गेंदा बाबा के दर्शन करने गए थे और वापस घर लौट रहे थे.

डांग थाना प्रभारी संपत राम ने बताया कि हवाई पट्टी पर नीचे खाई में गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया गया है और पूरे घटनाक्रम का पुलिस जांच कर रही है.

दरअसल, बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुरा, अतिराजपुरा निवासी दो सगे भाई हुकुम सिंह और कैलाशी पुत्र प्यारेलाल कुशवाह अपने घर में गुरुवार को एकादशी के दिन होने वाले भजन जागरण कार्यक्रम में अपने देवताओं को बुलाने के लिए गेंदा बाबा के दर्शन करने गए थे. देवताओं की पूजा कर मिट्टी लेकर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान मंगलवार रात में उनकी बाइक हवाई पट्टी से अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई.

पढ़ें :दो वृद्ध महिलाओं के ब्लाइंड मर्डर मामले में खुलासा, बहन के बेटे की बहू ने उतारा था मौत के घाट

घटना के बाद जब देर रात तक दोनों भाई वापस गांव नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने बड़े भाई हुकुम सिंह को फोन लगाया, जो रिसीव नहीं हुआ. इस पर ग्रामीण और परिजन तलाश करते हुए रात में हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां मोबाइल की रिंग के आधार पर दोनों भाइयों के साथ हुई दुर्घटना का पता लगा. इसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने दोनों अचेत भाइयों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बुधवार सुबह मृतक हुकुम सिंह 52 वर्ष और कैलाशी 48 वर्ष के शवों का परिजनों की मौजूदगी में बसई डांग पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे नेता : घटना के बाद अस्पताल में ग्रामीण और परिजनों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सिंह परमार, बीजेपी प्रत्याशी एवं विधायक गिर्राज मलिंगा के पुत्र एवं पंचायत समिति प्रधान अजय सिंह मलिंगा और बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के पुत्र राहुल सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. घटना के बाद से गांव बलबंतपूरा में शोक छाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details