बाड़ी (धौलपुर).जिले के कंचनपुर थाना पुलिस ने एसएचओ कंचनपुर के नेतृत्व में धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को दो अलग-अलग जगह दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास दो अवैध देशी कट्टे के साथ दो कारतूस भी बरामद किया गया हैं.
वहीं, पुलिस ने बताया कि कंचनपुर थानाधिकारी बालकृष्ण चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय आरोपी पंकज पुत्र धर्म सिंह ठाकुर को गांव रहल के सड़क मार्ग पर स्थित शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया है.