राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: धरपकड़ अभियान के तहत अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

धौलपुर के कंचनपुर थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही दो अवैद देशी कट्टे के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

Dholpur news, धौलपुर की खबर
धरपकड़ अभियान के तहत अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2020, 7:24 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के कंचनपुर थाना पुलिस ने एसएचओ कंचनपुर के नेतृत्व में धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को दो अलग-अलग जगह दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास दो अवैध देशी कट्टे के साथ दो कारतूस भी बरामद किया गया हैं.

धरपकड़ अभियान के तहत अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने बताया कि कंचनपुर थानाधिकारी बालकृष्ण चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय आरोपी पंकज पुत्र धर्म सिंह ठाकुर को गांव रहल के सड़क मार्ग पर स्थित शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- धौलपुर: नाकेबंदी के दौरान गोवंश से भरी कैंटर जब्त, सभी 18 गोवंशों को गौशाला में रखवाया

वहीं, दूसरी कार्रवाई के दौरान 26 वर्षीय आरोपी युवक बंटी पुत्र दीवान सिंह गुर्जर को दबिश देकर सौंहा गांव के तिराहे से गिरफ्तार किया है और पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के 2 अवैध देशी कट्टे के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं. वहीं, पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details