राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत - सैपऊ राजकीय चिकित्सालय

धौलपुर में रविवार को एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, धौलपुर समाचार,  Dholpur  news
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

By

Published : Mar 14, 2021, 4:35 PM IST

धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के बसेड़ी मार्ग पर माकरा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने 27 वर्षीय बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना के परिजनों को अवगत कराया.

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जिसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय विश्वनाथ पुत्र सोबरन सिंह ठाकुर निवासी नोनेरा पृथ्वी सिंह का पुरा बीती रात धौलपुर शहर से वापस अपने गांव लौट कर आ रहा था. तभी बाइक सवार युवक जैसे ही बसेड़ी मार्ग पर मांकरा मोड़ पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपित अज्ञात वाहन चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ में युवती को जिंदा जलाने का प्रकरण: घटना का CCTV फुटेज आया सामने, मुंह छुपाते दिखे संदिग्ध

इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके साथ ही परिजन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. जिनकी मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details