राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, आधा दर्जन लोग जख्मी

जिले के दिहोली थाना इलाके के राजा खेड़ा मार्ग पर सरसों की बोरियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, आधा दर्जन लोग जख्मी

By

Published : Apr 2, 2019, 7:02 PM IST

धौलपुर. जिले के दिहोली थाना इलाके के राजा खेड़ा मार्ग पर सरसों की बोरियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक सिहोली गांव निवासी करीब आधा दर्जन किसान लोग सरसों की फसल को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर धौलपुर मंडी में बेचने जा रहे थे. लेकिन, राजाखेड़ा मार्ग पर पहाड़ी गांव के पास जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंचा तो चालक से संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पलट गया.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, आधा दर्जन लोग जख्मी

बताया जा रहा है कि ट्रॉली में बैठे सभी लोग बोरियों के नीचे दब गए. वहीं, चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने सभी घायलों को ट्राली को सीधी कर बोरियों के नीचे से सभी घायलों को निकाला.

वहीं, स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है. घायलों में चार जनों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details