धौलपुर.जिले के दिहोली थाना इलाके के पहाड़ी गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ग्रामीण पर गोली चला दी. गोली लगने से ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. पीड़ित का नाम दिनेश गिरी पुत्र कन्हैयालाल गिरी उम्र 40 साल निवासी पहाड़ी बताया जा रहा है.
धौलपुर में बेखौफ बदमाश, ग्रामीण को मारी गोली, हालत गंभीर - आरोपियों की तलाश
धौलपुर के दिहोली थाना अंतर्गत 3 अज्ञात बदमाशों ने एक ग्रामीण पर गोली चला दी, जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है और पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
धौलपुर की खबर, dholpur news
इसके बाद वारदात की सूचना पीड़ित ने स्थानीय दिहोली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिर पुलिस ने ग्रामीणों के सहायता से 108 एंबुलेंस की ओर से घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां पीड़ित के हाथ में गोली फंसी होने के कारण उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लेते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.