राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: मकान में अज्ञात चोरों ने बोला धावा, 20 हजार की नगदी के साथ लाखों कीमत के आभूषणों पर किया हाथ साफ - dholpur theft case

धौलपुर में चोरों ने एक सूनसान मकान को निशाना बनाते हुए घर में से करीब 20 हजार की नगदी के साथ दो चांदी की करधनी, तीन तोला सोने के आभूषण और पशुबाड़े में रखे 20 बोरा गेंहू लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर की खबर, dholpur theft case

By

Published : Oct 15, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:57 AM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के सरानी खेड़ा गांव में एक माह से बाहर रह रहे परिवार के मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 20 हजार की नगदी के साथ सोने, चांदी के आभूषण और 16 बोरे अनाज को चोरी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने सदर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर वारदात स्थल का निरिक्षण कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में हुई चोरी

पीड़ित भीकम सिंह निवासी गांव सरानी खेड़ा ने बताया कि गांव में एक परिवार से विवाद के चलते उसका परिवार घर से तालाबंद कर 17 सितंबर 2019 को पलायन कर गया था. वहीं, विवाद थमने पर पर जब भीकम सिंह परिवार सहित गांव पंहुचा. तो घर के अंदर सामान टूटा हुआ था. कमरों के अंदर अलमारियों और बक्सों के लॉक भी टूटे हुए थे. पीड़ित ने बताया कि अलमारी के अंदर रखी करीब 20 हजार की नगदी के साथ दो चांदी की करधनी, तीन तोला सोने के आभूषण और पशुबाड़े में रखे 20 बोरे गेंहू के गायब थे.

पढ़ें- मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ

घर के अंदर तोड़फोड़ और चोरी की घटना से पीड़ित के होश उड़ गए. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण कर मौका मुआयना किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. जिसे लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details