धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के सरानी खेड़ा गांव में एक माह से बाहर रह रहे परिवार के मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 20 हजार की नगदी के साथ सोने, चांदी के आभूषण और 16 बोरे अनाज को चोरी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने सदर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर वारदात स्थल का निरिक्षण कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित भीकम सिंह निवासी गांव सरानी खेड़ा ने बताया कि गांव में एक परिवार से विवाद के चलते उसका परिवार घर से तालाबंद कर 17 सितंबर 2019 को पलायन कर गया था. वहीं, विवाद थमने पर पर जब भीकम सिंह परिवार सहित गांव पंहुचा. तो घर के अंदर सामान टूटा हुआ था. कमरों के अंदर अलमारियों और बक्सों के लॉक भी टूटे हुए थे. पीड़ित ने बताया कि अलमारी के अंदर रखी करीब 20 हजार की नगदी के साथ दो चांदी की करधनी, तीन तोला सोने के आभूषण और पशुबाड़े में रखे 20 बोरे गेंहू के गायब थे.