धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके के लाइन का पुरा गांव के पास एक युवक को 3 बदमाशों ने गोली मार दी.गोली लगने से घायल हुए युवक से बदमाश मोबाइल के साथ-5 हजार रूपये की नगदी और बाइक को छीनकर फरार हो गए.पैर में गोली लगने से घायल हुए युवक झीलकापुरा गांव निवासी 32 वर्षीय मुन्नाबाबू को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है.
घायल ने बताया कि वह अपने गांव से सरानी गांव में भागवत कथा सुनने के लिए आया हुआ था.जहां देर रात को भागवत कथा समाप्त होने पर वह बाइक से जाने लगा.रास्ते में शौच के लिए लाइनकापुरा गांव के पास खेत में चला गया.शौच करने के बाद जब वह वापस बाइक की ओर लौट रहा था.तभी तीन बदमाशों ने उसे रास्ते में रोककर खेत में गिरा लिया.